Sydney thunder
9 छक्के 5 चौके, स्टीव स्मिथ ने फिर जड़ा तूफानी शतक; चौके छक्कों से बनाए 14 गेंदों पर 74 रन
Steve Smith Century: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने (Steve Smith) ने शनिवार (21 जनवरी) को सिडनी थंडर के खिलाफ बिग बैश लीग 2022-23 के मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के लिए तूफानी शतक जड़कर सुर्खियां लूट ली है। इस टूर्नामेंट में स्टीव स्मिथ का यह लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 56 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाज़ी करके 101 रन बनाए थे।
बिग बैश लीग का 50वां मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, जहां स्टीव स्मिथ ने विपक्षी गेंदबाज़ों की खूब कुटाई की और 66 गेंदों पर 125 रन ठोके दिए। इस मैच में स्मिथ का स्ट्राइक रेट 189.39 का रहा और उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करके 9 बड़े छक्के और 5 चौके लगाए। यानी मैच के दौरान स्मिथ ने 14 गेंदों पर चौके छक्के लगाकर पूरे 74 रन लूटे।