Babar Azam Angry Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया का घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL 2025-26) खेल रहे हैं जहां शुक्रवार, 16 जनवरी को उन्होंने सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixes) के लिए SCG के मैदान पर सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के खिलाफ 39 गेंदों पर 7 चौके लगाते हुए 47 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि एक अच्छी पारी खेलने के बाद वो नाथन मैकएंड्रु की गेंद पर बोल्ड होकर आउट हुए जिसके बाद उन्होंने मैदान पर अपना गुस्सा दिखाया।
बाउंड्री रोप पर मारा बल्ला: ये पूरी घटना सिडनी सिक्सर्स की पारी के 13वें ओवर में घटी। KFC बिग बैश लीग ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से बाबर का ये वीडियो साझा किया है जिसमें वो आउट होने के बाद वापस पवेलियन लौटते समय गुस्से के कारण बाउंड्री रोप पर जोर से अपना बल्ला मारते नज़र आए हैं।
स्टीव स्मिथ से हुए नाराज़: BBL सीजन 15 के इस मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की इनिंग के 11वें ओवर में बाबर आज़म ने क्रिस ग्रीन की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को एक सिंगल लेने के लिए कॉल दिया था। हालांकि यहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ये रन लेने से बाबर को मना कर दिया जिसके कारण बाबर काफी नाराज हो गए। जान लें कि यहां बाबर एक रन लेकर अगले ओवर में स्ट्राइक चाहते थे, लेकिन दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ उनकी धीमी बल्लेबाज़ी को देखते हुए उन्हें स्ट्राइक देने के लिए तैयार नहीं थे।