Jake Fraser-McGurk Catch Video: बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) का 33वां मुकाबला सोमवार, 12 जनवरी को ENGIE स्टेडियम में खेला गया था जहां सिडनी थंडर (Sydney Thunder) की टीम ने 15.2 ओवर में मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के खिलाफ बारिश बाधित मुकाबले में 140 रनों का लक्ष्य हासिल करके 4 विकेट से जीत प्राप्त की। गौरतलब है कि मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम भले ही ये मुकाबला नहीं जीत सकी, लेकिन उनके युवा खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने अपनी फील्डिंग से धमाल मचाकर कुछ ऐसे कैच पकड़े जिसने फैंस का दिन बना दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में 23 साल के जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने एक या दो नहीं, बल्कि तीन कमाल के कैच पकड़े। इसी बीच उन्होंने बाउंड्री पर करिश्मा करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान सैम बिलिंग्स का भी बेहद बवाल कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क का ये कैच सिडनी थंडर की पारी के 12वें ओवर में देखने को मिला। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए ये ओवर गुरिंदर संधु करने आए थे जिनकी पहली ही गेंद पर सैम बिलिंग्स ने छक्का मारने की कोशिश में बॉल को डीप मिड विकेट की तरफ हवा में उड़ा दिया।