बिग बैश लीग 2025-26 में ब्रिसबेन हीट के लिए खेल रहे शाहीन शाह अफरीदी एक बार फिर चर्चा में आ गए, लेकिन इस बार वजह उनकी गेंदबाज़ी से ज्यादा उनका फैसला रहा। सोमवार (22 दिसंबर) को सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ ने ऐसा DRS कॉल लिया, जिसने मैदान पर मौजूद सभी को चौंका दिया।
दरअसल, यह घटना सिडनी थंडर की पारी के 19वें ओवर में हुई। शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर बल्लेबाज मैथ्यू गिल्क्स को ओवर की आखिरी गेंद एक खतरनाक यॉर्कर फेंकी, जिस पर ज़ोरदार अपील हुई, लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर क्लेयर पोलोसैक ने आउट नहीं दिया। इसके बाद बिना टीम के कप्तान ज़ेवियर बार्टलेट से सलाह किए, शाहीन ने तुरंत DRS का इशारा कर दिया।
रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद पैड से टकराने के बाद स्टंप्स की लाइन में जा रही थी। तीसरे अंपायर ने फैसला पलटते हुए गिल्क्स को आउट करार दिया। इस तरह शाहीन अफरीदी का कप्तान के बिना पूछे अकेले लिया गया DRS बिल्कुल सही साबित हुआ और मैथ्यू गिल्क्स 48 गेंदों पर 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे।