ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग टूर्नामेंट (BBL 2025-26) खेला जा रहा है जहां शुक्रवार, 16 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) की टीम ने 17.2 ओवर में 190 रनों का लक्ष्य हासिल करके सिडनी थंडर की टीम को 5 विकेट से धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच एक खौफनाक घटना भी घटी और सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के लंबे कद के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स (Daniel Sams) हेलमेट पर बॉल लगने के बाद जमीन पर गिर गए।
सैम करन ने फेंका था सनसनाता बॉल: ये पूरी घटना सिडनी थंडर की पारी के 20वें ओवर में घटी। सिडनी सिक्सर्स के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ सैम करन डालने आए थे जिन्होंने अपना चौथा गेंद पिच पर जोर से पटककर डेनियल सैम के शरीर पर डिलीवर किया। बता दें कि ये गेंद गोली की रफ्तार से बल्लेबाज़ की तरफ गया था जिस पर वो रिएक्ट ही नहीं सके और वो बॉल सीधा उनके हेलमेट पर टकराया।
BBL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हो डेनियल सैम्स हेलमेट पर बॉल लगने के बाद तुरंत ही जमीन पर गिर जाते हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आती और वो तुरंत ही बल्लेबाज़ी के लिए खड़े हो जाते। इस मैच में उन्होंने 4 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का ठोककर 10 रन बनाए।