Sydney sixers
VIDEO: लाइव मैच में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, रिव्यू में नॉट आउट बल्लेबाज रीअपील में हुआ आउट
Sydney Sixers vs Brisbane Heat: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बिग बैश लीग के दौरान लाइव मैच में गजब की कंफ्यूजन देखने को मिली। ब्रिसबेन के कप्तान जिमी पीयरसन ने छठे ओवर में स्पिन गेंदबाजी को अटैकर पर लाकर मैच में पकड़ बनाने की कोशिश की ऑफ स्पिनर नाथन मैकस्वीनी ने ओवर में चार रन दिए। सिक्सर्स का स्कोर 43-1 था जब बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन अगला ओवर फेंकने के लिए आए।
कुह्नमैन के ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप से थोड़ी बाहर थी। बैटर फिलिप ने स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद विकेटकीपर जिमी पीयरसन के दस्तानों में पहुंचने से पहले कहीं टकरा गई, उन्होंने गेंद को पकड़ लिया। उन्होंने अपील की, लेकिन अंपायर सैम नोगाज्स्की ने इस अपील को ठुकराते हुए बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया।