Sydney sixers
VIDEO : असिस्टेंट कोच ने दिखाया धोनी वाला कमाल, विकेट के पीछे दिखी बिज़ली सी तेज़ स्टम्पिंग
बिग बिश लीग का फाइनल मैच सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम के बीच खेला जा रहा है। सिडनी की टीम इस मैच से पहले काफी मुश्किलों में नज़र आ रही थी, उनके पास 11 फिट खिलाड़ी भी नहीं थे, सेमीफाइनल मैच में भी टीम के असिस्टेंट कोच जे लैटिन विकेटकीपर के तौर पर मैदान पर उतरे थे लेकिन फाइनल मैच में उन्होंने विकेटो के पीछे से शानदार कीपिंग करते हुए धोनी वाला कमाल दिखाया है। जिसे देखकर आप भी चौक जाएंगे।
सिडनी सिक्सर्स की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच से पहले कोविड पॉजिटिव हो गए थे और टीम के पास उनका कोई रिप्लेसमेंट भी मौजूद नहीं था। यहीं वजह थी जिसके कारण सिडनी सिक्सर्स को टीम के असिस्टेंट कोच जे लैटिन को मैदान पर उतरना पड़ा था। लेकिन फाइनल मैच में जे लैटिन का प्रदर्शन देखकर टीम अपने फैसले से काफी खुश होगी।