X close
X close

Perth scorchers

Cricket Image for BBL 2022-23 : पर्थ स्कॉर्चर्स बीबीएल के फाइनल में पहुंची, क्वालिफायर में सिडनी सिक
Image Source: Google

BBL 2022-23 : पर्थ स्कॉर्चर्स बीबीएल के फाइनल में पहुंची, क्वालिफायर में सिडनी सिक्सर्स को 7 विकेट से हराया

By Shubham Yadav January 28, 2023 • 17:34 PM View: 415

BBL 2022-23 : पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग 2022-23 के क्वालिफायर मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनकी पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में कुल 151/8 तक ही पहुंच पाई और इसके बाद स्कॉर्चर्स के लिए एश्टन टर्नर (84 नाबाद) और कैमरुन बैनक्रॉफ्ट (53 नाबाद) की जोड़ी ने शानदार पार्टनरशिप करके स्कॉर्चर्स को 19वें ओवर में जीत दिला दी और इस जीत के साथ ही स्कॉर्चर्स की टीम फाइनल में पहुंच गई है। 

सिडनी के लिए हेनरिक्स 58 और सिल्क ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली और ये इनके बीच 88 रनों की साझेदारी का ही नतीजा था कि सिडनी की टीम 151 तक पहुंच पाई। अगर चौथे विकेट के लिए इन दोनों के बीच पार्टनरशिप ना हुई होती तो सिडनी के लिए 120 के भी लाले पड़ गए थे।

Related Cricket News on Perth scorchers