ऑस्ट्रेलिया में घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (Big Bash League 2025-26) खेली जा रही है जहां शुक्रवार, 19 दिसंबर को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के नए ऑलराउंडर कूपर कोनोली (Cooper Connolly) ने पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम से खेलते हुए मैदान पर तबाही मचा दी और ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के खिलाफ महज़ 37 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि कूपर कोनोली को ऐसे आक्रमक अंदाज़ में खेलता देख PBKS के फैंस काफी खुश हैं, क्योंकि उन्हें आगामी सीजन में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) जैसे बड़े खिलाड़ी की जगह भरनी है।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि BBL का ये मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां 22 साल के कूपर कोनोली पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए। इसके बाद तो उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के गेंदबाज़ों के बीच हाहाकार ही मचा दिया और 208.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 77 रनों ठोके। इसी बीच कूपर कोनोली के बैट से 6 चौके और 6 बड़े छक्के देखने को मिले। यानी उन्होंने सिर्फ बाउंड्रीस से ही 12 गेंदों पर 60 रन ठोके।
जान लें कि हाल ही में अबू धाबी में हुए आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने कूपर कोनोली को 3 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी स्क्वाड में चुना है। PBKS आगामी सीजन में ग्लेन मैक्सवेल की कमी को पूरा करने की जिम्मेदारी कूपर कोनोली के कंधों पर डालना चाहते हैं, यही वज़ह है कूपर कोनोली को पंजाब किंग्स की टीम में जगह दी गई है। बताते चले कि ग्लेन मैक्सवेल पिछले सीजन तक PBKS का हिस्सा थे, जिन्होंने आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस वज़ह से उन्हें टीम ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल का आगामी सीज़न छोड़ने का फैसला किया।