बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 में पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम सिडनी थंडर मैच से पहले एक मजेदार वाकया सामने आया, जब स्टेडियम जाते वक्त पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाड़ियों की Uber SUV कार रास्ते में खराब हो गई और खिलाड़ियों को खुद कार धक्का लगानी पड़ी।
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2025-26 में मंगलवार (30 दिसंबर) को पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर के मुकाबले से पहले एक अनोखी घटना देखने को मिली। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पर्थ स्कॉर्चर्स के कुछ खिलाड़ी सड़क पर खड़ी Uber एसयूवी (स्पोर्ट यूटिलिटी कार) को धक्का लगाते नजर आए। यह घटना मैच से पहले चर्चा का बड़ा विषय बन गई।
लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल रहे इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लॉरी इवांस ने इस वाकये की पुष्टि करते हुए बताया कि स्टेडियम जाते समय उनकी Uber कार अचानक खराब हो गई थी। वहीं कार में लॉरी इवांस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्पिन ऑलराउंडर एश्टन एगर, तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन और आरोन हार्डी मौजूद थे।