बिग बैश लीग (BBL) में डेब्यू कर रहे साउथ अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी ने मैदान पर आते ही अपनी छाप छोड़ दी। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए शम्सी ने न सिर्फ अहम विकेट लिया, बल्कि अपने खास ‘शू-कॉल’ सेलिब्रेशन से दर्शकों का दिल भी जीत लिया। यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रविवार (4 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर तबरेज शम्सी ने बिग बैश लीग 2025-26 में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए यादगार डेब्यू किया। हाल ही में इंटरनेशल लीग टी20 (ILT20) खेलने के बाद BBL 2025-26 के 23वें मैच में उतरे शम्सी ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
शम्सी ने अपने दूसरी ही ओवर में स्ट्राइकर्स को बड़ी सफलता दिलाई। सैम फैनिंग ((31 रन) के साथ 72 रन की साझेदारी कर चुके मिचेल मार्श (37 रन) को उन्होंने 10वें ओवर की पहली गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर कैच आउट कराया। यह विकेट मैच में स्ट्राइकर्स के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।