बिग बैश लीग (BBL) में पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज़ गेंदबाज़ महली बियर्डमैन का ओवर एग्रेशन उन्हें भारी पड़ गया, जब मैथ्यू वेड को क्लीन बोल्ड करने के बाद उनका जश्न पल भर में फीका पड़ गया। परफेक्ट यॉर्कर पर विकेट लेने के बाद बियर्डमैन खुशी मना ही रहे थे कि अंपायर ने फ्रंट-फुट नो बॉल का इशारा कर दिया।
बिग बैश लीग 2025-26 में गुरुवार (1 जनवरी) को पर्थ स्कॉर्चर्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक बेहद मजेदार और चर्चा में रहने वाला पल देखने को मिला। पर्थ के तेज़ गेंदबाज़ महली बियर्डमैन ने शानदार यॉर्कर पर मैथ्यू वेड को क्लीन बोल्ड किया, लेकिन ओवर एग्रेशन उन्हें भारी पड़ गया।
दरअसल, यह वाकया होबार्ट हरिकेन्स की पारी के दौरान 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ, जब मैथ्यू वेड ने शफल करते हुए स्वीप खेलने की कोशिश की। बियर्डमैन ने सटीक यॉर्कर फेंकी और गिल्लियां उड़ा दीं। विकेट गिरते ही उन्होंने आक्रामक अंदाज़ में जश्न मनाया, लेकिन तभी अंपायर ने फ्रंट-फुट नो बॉल का इशारा कर दिया।