Finn Allen ने 49 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, एक BBL सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का बनाया रिकॉ (Image Source: X.Com (Twitter))
Perth Scorchers vs Sydney Sixers: न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) ने मंगलवार (20 फरवरी) को पर्थ स्टेडियम में बिग बैश लीग 2025-26 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया। सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए एलन ने 30 गेंदों में 49 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के जड़े।
इसके साथ ही एलन ने एक बिग बैश लीग सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनके मौजूदा सीजन में अभी तक 37 छक्के हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने मिचेल ओवेन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2024-25 में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए 36 छक्के जड़े थे।
एक BBL सीज़न में सबसे ज़्यादा छक्के