Hobart Hurricanes vs Perth Scorchers: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार ऑलराउंर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh BBL) ने गुरुवार (1 जनवरी) को होबार्ट में खेले गए बिग बैश लीग 2025-26 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया।
पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए ओपनिंग करते हुए मार्श ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 58 गेंदों में 102 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के जड़े। बता दें के मार्श के बिग बैश करियर का यह दूसरा शतक है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पर्थ की शुरूआत खराब रही। लेकिन फिर मार्श ने एरॉन हार्डी के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी की। पर्थ के लिए यह बिग बैश में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। हार्डी ने 43 गेंदों में नाबाद 94 रन की तूफानी पारी खेली।
Highest BBL partnerships for Perth Scorchers:
— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) January 1, 2026
171* (1st wkt) - Michael Klinger & Shaun Marsh vs MLR, 2015
164 (3rd wkt) - Aaron Hardie & Mitchell Marsh vs HBH, 2026*
157* (2nd wkt) - Zak Crawley & Aaron Hardie vs HBH, 2023#BBL15