Finn Allen 105M Six Video: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के नए बल्लेबाज़ फिल एलन (Finn Allen) ने बीते शुक्रवार, 19 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (Big Bash League 2025-26) में अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचा दिया और 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसी बीच फिन एलन ने एक 105 मीटर लंबा छक्का भी मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, फिन एलन का ये मॉन्स्टर सिक्स पर्थ स्कॉर्चर्स की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। ब्रिस्बेन हीट के लिए ये ओवर हरफनमौला खिलाड़ी जैक विल्डरमुथ कर रहे थे जिन्होंने अपनी पहली लीगल डिलीवरी एक स्लो लेंथ बॉल फेंकी। फिन एलन ऐसी किसी भी बॉल के लिए पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने एक बेहद ही ताकतवर पुल शॉट खेला।
इसके बाद होना क्या था, वो बॉल फिन एलन के बैट से मिडिल होकर हवा में ट्रेवल करते हुए 105 मीटर दूर गई और डीप मिड विकेट की तरफ सीधा फैंस के बीच गिरी। KFC Big Bash League ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से फिल एलन के सिक्स का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।