कोलकाता नाइट राइडर्स के नए खिलाड़ी फिन एलन ने आईपीएल (IPL) 2026 से पहले बिग बैश लीग (BBL) में जबरदस्त फॉर्म का प्रदर्शन किया है। पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों में शतक ठोक दिया। वहीं इस दौरान एलन ने एक ओवर में लगातार तीन छक्के भी जड़ डाले।
न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर फिन एलन ने डॉकलैंड्स स्टेडियम में गुरुवार (15 जनवरी) को खेले गए ( BBL 2025-26) के 27वें मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सभी का ध्यान खींच लिया। IPL 2026 की नीलामी में KKR से जुड़ने वाले इस बल्लेबाज़ ने पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हुए सिर्फ 51 गेंदों में शानदार शतक जड़ा, जो इस सीजन के सबसे यादगार पारियों में शामिल हो गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत आक्रामक रही और फिन एलन ने पावरप्ले से ही गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। मिचेल मार्श (20) के जल्दी आउट होने के बावजूद एलेन ने रन गति कम नहीं होने दी और महज 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।