बिग बैश लीग (BBL 2025-26) में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) और ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के मुकाबले के दौरान एक अजीब लेकिन यादगार पल देखने को मिला। सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेंरीक्वेस (Moises Henriques) ने टाइम्ड आउट को लेकर की गई अपील को वापस लेकर खेल भावना की शानदार मिसाल पेश की।
सोमवार (5 जनवरी) को खेले गए बिग बैश लीग 2025-26 के 24वें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट आमने-सामने थीं। यह मैच भले ही लीग के लिहाज से इतना खास न हो, लेकिन इसमें खेल भावना से जुड़ा एक खास लम्हा जरूर देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन हीट के सात विकेट गिर चुके थे, जब मैथ्यू कुहनेमन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए।
कुहनेमन के साथ क्रीज पर मौजूद ह्यू वेइबगेन को टीम की ओर से गलत ग्लव्स थमा दिए गए, जिससे मैदान पर आने में देरी हुई। इसी देरी को देखते हुए सिडनी सिक्सर्स ने टाइम्ड आउट की अपील कर दी। टाइम्ड आउट का नियम तब लागू होता है, जब बल्लेबाज तय समय के भीतर क्रीज पर नहीं पहुंच पाता।