बिग बैश लीग 2025-26 के मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेल रहे ब्यू वेबस्टर और अनुभवी विकेटकीपर मैथ्यू वेड के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में वेबस्टर की नाराज़गी खुलेआम कैमरे में कैद हो गई। वहीं, कमेंट्री कर रहे एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ ने भी इस घटना पर हैरानी जताई।
सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच बिग बैश लीग 2025-26 का चैलेंजर मुकाबला गुरुवार, 23 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच के दौरान एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाला वाकया देखने को मिला, जब होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेले रहे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर और टीम के अनुभवी विकेटकीपर मैथ्यू वेड के बीच मैदान पर ही तीखी बहस हो गई।
दरअसल, फील्ड प्लेसमेंट को लेकर ब्यू वेबस्टर खासे नाराज़ नजर आए और गुस्से में अपने ही साथी खिलाड़ी मैथ्यू वेड को कुछ कहते दिखे, जो स्टंप माइक में साफ तौर पर रिकॉर्ड हो गए। कैमरे में कैद इस घटना ने दर्शकों के साथ-साथ कमेंट्री बॉक्स में बैठे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ को भी चौंका दिया।