Zaman Khan Yorker Video: सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने रविवार, 18 जनवरी को बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) के 40वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के खिलाफ 40 गेंदों पर 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ द गाबा के मैदान पर बेहद ही आसानी से रन बना रहे थे और उन्हें बैटिंग करता देख एक समय ऐसा लग रहा था कि विपक्षी टीम का कोई भी गेंदबाज़ उनका विकेट नहीं ले पाएंगा। लेकिन तभी पाकिस्तान के 'बेबी मलिंगा' ज़मान खान (Zaman Khan) ने एक बेहद ही तेज तर्रार यॉर्कर डिलीवर किया जिसने स्टीव स्मिथ के पूरी तरह होश उड़ा दिए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना सिडनी सिक्सर्स की इनिंग के 16वें ओवर में घटी। यहां ज़मान खान ब्रिस्बेन हीट के लिए अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद पर उन्होंने स्टीव स्मिथ को एक सनसनाते यॉर्कर से सरप्राइज किया और उन्हें बोल्ड करके स्टंप्स उड़ा दिए। BBL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
बता दें कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ ज़मान खान श्रीलंका के महान खिलाड़ी लसिथ मलिंगा के यूनिक बॉलिंग एक्शन से गेंदबाज़ी करते हैं, यही वज़ह है उनके खिलाफ रन बनाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए मुश्किल रहता है। इसी कारण उनका यॉर्कर भी किसी भी दूसरे गेंदबाज़ की तुलना में थोड़ा ज्यादा कठीन होता है। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के सामने 3 ओवर गेंदबाज़ी की और 21 रन देकर 1 विकेट लिया।