BBL 2025-26: स्टीव स्मिथ की तूफानी पारी, हरिकेंस को 57 रन से हराकर फाइनल में सिक्सर्स (Image Source: IANS)
BBL 2025-26: सिडनी सिक्सर्स ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के चैलेंजर मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 57 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ सिक्सर्स ने खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है, जहां 25 जनवरी को उसका सामना पर्थ स्कॉर्चर्स से होगा।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए। डैनियल ह्यूजेस और स्टीव स्मिथ की सलामी जोड़ी ने 3 ओवरों में 27 रन की साझेदारी की। डेनियल 10 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद स्मिथ ने जोश फिलिप के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 गेंदों में 64 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 91 के स्कोर तक पहुंचाया। फिलिप ने 2 चौकों के साथ 15 रन की पारी खेली।