Phoebe Litchfield Switch Hit Six: सिडनी सिक्सर्स की कैप्टन फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने रविवार, 09 नवंबर को WBBL 2025 के दूसरे मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के खिलाफ 6 गेंदों पर 16 रनों की छोटी, लेकिन विस्फोटक पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच फीबी ने एक कमाल का स्विच हिट शॉट खेलकर छक्का जड़ा जिसे देखकर क्रिकेट फैंस को ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की याद आ गई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल फीबी का ये शॉट सिडनी सिक्सर्स की इनिग के 10वें ओवर में देखने को मिला। होबार्ट हरिकेन्स के लिए ये ओवर दाएं हाथ की स्पिनर मौली स्ट्रानो करने आईं थी जिनकी दूसरी ही गेंद पर फीबी ने स्विच हिट किया और गेंद को बाउंड्री के बाहर पूरे छह रनों से भेज दिया।
बता दें कि 22 साल की फीबी स्विच हिट शॉट खेलने में माहिर हैं और उन्होंने कई बार ऐसे शॉट खेलकर रन बनाए हैं। सोशल मीडिया पर फीबी के इस सिक्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो कि फैंस को ग्लेन मैक्सवेल की याद दिला रहा है। जान लें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी स्विच हिट खेलने में माहिर हैं।