David Warner Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शनिवार, 3 जनवरी को बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) के 21वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के एक बडे़ टी20 रिकॉर्ड की बराबरी की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए BBL के इस मैच में 39 साल के डेविड वॉर्नर ने सिडनी थंडर के लिए सलामी बल्लेबाज़ी की और 65 गेंदों पर 11 चौके और 9 छक्के की मदद से नाबाद 130 रनों की पारी खेली। इसी के साथ अब डेविड वॉर्नर टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए तीसरे सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 करियर में नवां शतक ठोककर ये कारनामा किया है। अब वो विराट कोहली और राइली रूसो के साथ टी20 फॉर्मेट में तीसरे सर्वाधिक शतक ठोकने वाले खिलाड़ी हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों के नाम टी20 में 9-9 शतक दर्ज हैं। बताते चलें कि टी20 में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने कुल 22 टी20 शतक ठोके। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आज़म हैं, जिन्होंने 11 टी20 शतक बनाए हैं।