सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बीते शनिवार, 03 जनवरी को बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) के 21वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) के खिलाफ 65 गेंदों पर नाबाद 130 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच एक समय ऐसा भी आया जब वो विपक्षी टीम के कैप्टन नाथन एलिस (Nathan Ellis) के काल बन गए और उनके एक ओवर में चौके-छक्के की जमकर बरसात कर दी। इस ओवर से नाथन एलिस ने पूरे 30 रन लुटाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना सिडनी थंडर की इनिंग के 20वें ओवर में देखने को मिली। होबार्ट की टीम के लिए ये ओवर खुद नाथन एलिस करने आए थे जिन्हें पहली ही गेंद से डेविड वॉर्नर ने टारगेट किया। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने नाथन एलिस को पहली ही गेंद पर एक छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए थे।
इसके बाद होबार्ट के कप्तान ने एक वाइड डाला और फिर एक सटीक वाइड यॉर्कर डिलीवर करके डेविड वॉर्नर को सिंगल दे दिया। ये नाथन एलिस का कमबैक था, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने सबसे बड़ी गलती की और एक नो बॉल फेंक दी। यहां डेनियल सैम्स ने भी एक रन चुरा लिया। कुल मिलाकर अब डेविड वॉर्नर स्ट्राइक पर थे जिन्होंने नाथन एलिस की आखिरी चार गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के ठोककर माहौल धुआं-धुआं कर दिया। KFC Big Bash के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।