Nathan ellis
VIDEO: एलिस ने भी विराट कोहली को घुटनों पर ला दिया, नितिन मेनन ने खड़ी कर दी उंगली
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में शानदार वापसी करते हुए रोहित एंड कंपनी को सिर्फ 117 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने अपनी रफ्तार से भारतीय बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया और कोई भी बल्लेबाज स्टार्क एंड कंपनी का सामना ना कर सका। भारत के लिए सबसे ज्यादा 31 रन विराट कोहली ने बनाए।
हालांकि, विराट कोहली ने भी नए नवेले गेंदबाजों को अपना विकेट गिफ्ट करने का ट्रेंड नहीं छोड़ा और वो इस बार नाथन एलिस को अपना विकेट दे गए। एलिस मैच का पहला ही ओवर कर रहे थे और उनके इस पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर विराट कोहली एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। मज़े की बात ये थी कि सामने अंपायर भी नितिन मेनन ही थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की अपील पर अपनी उंगली खड़ी करने में जरा सी भी देर नहीं लगााई।