होबार्ट के बैलेरीव ओवल में तीसरे टी20 मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ज़ेवियर बार्टलेट ने ऐसा शानदार कैच पकड़ा, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। अक्षर पटेल ने तेज़ी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन नाथन एलिस की रफ्तार भरी गेंद पर वो चकमा खा गए। गेंद हवा में गई और बार्टलेट ने गज़ब का कैच पकड़कर अक्षर की पारी को खत्म कर दिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार(2 नवंबर) को होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल जब अपनी लय में आते दिख रहे थे, तभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन एलिस ने 12 ओवर की पहली गेंद 140 किमी/घंटा की रफ्तार से शॉर्ट बॉल फेंकी। अक्षर ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद अच्छे से टाइम नहीं हुई और ऊपर उछल गई।
फिर ज़ेवियर बार्टलेट ने मैदान पर अपनी फुर्ती दिखाते हुए कमाल कर दिया। वो लंबी दौड़ लगाकर आए और हवा में डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। इस शानदार प्रयास ने न सिर्फ अक्षर पटेल (17 रन, 12 गेंद) की पारी को खत्म किया, बल्कि भारत की रन गति पर भी ब्रेक लगा दिया और 111 रन पर चौथा झटका भी दे दिया।