BBL में CSK के करोड़पति खिलाड़ी ने किया करिश्मा, पकड़ा एक दम महा-बवाल कैच; देखें VIDEO
नाथन एलिस ने बीबीएल के एक मुकाबले में मैथ्यू शॉर्ट का बेहद ही बवाल कैच पकड़ा जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Nathan Ellis Catch, BBL 2024-25: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League) खेली जा रही है जहां आए दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच बीते शुक्रवार, 27 दिसंबर को होबार्ट हेरिकेंस (Hobart Hurricanes) और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के बीच टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला खेला गया जहां ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ नाथन एलिस (Nathan Ellis) ने एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलवाई। गौरतलब है कि आईपीएल (IPL 2025) के आगामी सीजन में वो सीएसके (Chennai Super Kings) लिए खेलने वाले हैं।
नाथन एलिस का ये कैच एडिलेड स्ट्राइकर्स की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। होबार्ट हेरिकेंस के लिए ये ओवर वकार सलामखिल करने आए थे। उन्होंने ओवर की चौथी बॉल पर वेल सेट बैटर मैथ्यू शॉर्ट को फंसा लिया था। दरअसल, वकार की गुगली बॉल पर शॉर्ट आगे बढ़कर एक बड़ा छक्का लगाना चाहते थे जो कि वो नहीं कर पाए।
Trending
इस दौरान बैटर से बड़ी गलती हुई और वो बॉल उनके बैट के ऐज पर लगकर मिस टाइम हो गया। इसके बाद वो एक्स्ट्रा कवर की तरफ गया जहां नाथन एलिस के पास कैच लपककर बैटर को आउट करने का एक शानदार मौका था। यहां एलिस ने अपनी टीम को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और पीछे की तरफ भागते हुए डाइव लगातर एक बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा। सोशल मीडिया पर नाथन एलिस का ये कैच क्रिकेट फैंस के द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है और फैंस इसे टूर्नामेंट का बेस्ट कैच भी कह रहे हैं।
Nathan Ellis goes full stretch and takes a screamer! @BKTtires #GoldenMoment #BBL14 pic.twitter.com/TdxGhxFth0
— KFC Big Bash League (@BBL) December 27, 2024
गौरतलब है कि नाथन एलिस बीबीएल 2024-25 में होबार्ट हेरिकेंस की कप्तानी भी कर रहे हैं और उनकी टीम ने सीजन में अब तक 3 मैचों में से 2 मैच जीते भी हैं। बात करें अगर होबार्ट और एडिलेड के बीच हुए मुकाबले की तो इसमें भी होबार्ट ने 11 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में एलिस ने 4 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट चटकाया था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
एक बार फिर बता दें कि आईपीएल के आगामी सीजन में ये तेज गेंदबाज़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलता नज़र आएगा। उन्हें मेगा ऑक्शन में सुपर किंग्स की टीम ने 2 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें सीएसके की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं और अगर ऐसा होता है तो वो आईपीएल में कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं।