SA vs AUS 3rd T20 Highlights: केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के दम पर आख़िरी ओवर तक खिंचे रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली।
शनिवार, 16 अगस्त को खेले गए इस सीरीज़ डिसाइडर मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की शुरुआत लड़खड़ाती रही। जोश हेज़लवुड ने पहले ही ओवर में कप्तान एडेन मार्करम को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रयान रिकेल्टन (13) और प्रिटोरियस (24) भी अपने विकेट गंवा बैठे।
हालांकि, डेवाल्ड ब्रेविस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें कुल 1 चौका और 6 लंबे छक्के शामिल थे। अंत में रासी वैन डर डुसेन (38* रन, 26 गेंद) ने पारी को संभालते हुए टीम को 172/7 तक पहुँचाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस (3/31), जबकि हेज़लवुड और एडम ज़ैम्पा ने दो-दो विकेट हासिल किए।