Australia vs Pakistan 1st T20I Highlights: नाथन एलिस- जेवियर बार्टलैट की शानदार गेंदबाजी और ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गुरुवार (14 नवंबर) को ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 29 रन से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि बारिश और खराब मौसम के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हुआ, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 7 ओवर प्रति पारी की गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को 8 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा, इसके बाद विकेटों की पतझड़ शुरू हो गई। पाकिस्तान 7 ओवर में 9 विकेट गवाकर सिर्फ 64 रन ही बना पाई। पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा नाबाद 20 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में एलिस और बार्टलैट ने 3-3 विकेट, एडम जाम्पा ने 2 विकेट औऱ स्पेंसर जॉनसन ने 1 विकेट लिया।