बिग बैश लीग (BBL) में वापसी करते हुए उस्मान ख्वाजा ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं, अपने सेलिब्रेशन से भी सुर्खियां बटोरीं। अर्धशतक पूरा करते ही उन्होंने स्टीव स्मिथ के मशहूर V-ग्रिप सेलिब्रेशन की नकल की। वहीं, उनकी इस पारी की बदौलत ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी थंडर को आसानी से इस मुकाबले में हराया।
बिग बैश लीग के 27वें मुकाबले में शनिवार, 10 जनवरी को उस्मान ख्वाजा ने मैदान पर ऐसा पल बनाया, जिसने फैंस को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया। ख्वाजा ने एशेज टेस्ट सीरीज के बाद BBL में वापसी करते हुए अपने पहले ही मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया टीम के अपने पुराने साथी स्टीव स्मिथ के आइकॉनिक V-ग्रिप सेलिब्रेशन की नकल की और उनके स्टाइल में सेलिब्रेशन किया।
यह मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के बीच खेला गया, जहां लक्ष्य का पीछा करते हुए ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाज़ी की। जैसे ही उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की, उन्होंने वही अंदाज़ अपनाया, जो स्टीव स्मिथ ने 2025-26 एशेज सीरीज़ में जोफ्रा आर्चर के खिलाफ अपनाया था। ख्वाजा का यह सेलिब्रेशन देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।