जो रूट ने 15 रन पर आउट होकर भी बनाया महारिकॉर्ड, 148 साल में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर (Image Source: AFP)
Australia vs England 4th Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root 22000 International Runs) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी में 38 गेंदों मे 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बावजूद उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया जो इंग्लैंड के 148 साल के टेस्ट इतिहास में कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया था।
अपनी पारी का 15वां रन बनाते ही रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 22000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के पहले और दुनिया के नौंवे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, विराट कोहली,रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों ने ही यह कारनामा किया था।