Shai Hope Equals Brian Lara Record: वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज़ और वनडे के कप्तान शाई होप ने एक धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान के खिलाफ ब्रायन लारा स्टेडियम में सीरीज़ डेसाइडर मैच में उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने दिग्गज ब्रायन लारा की बराबरी करते हुए वेस्टइंडीज़ क्रिकेट में नई पहचान बनाई है।
वेस्टइंडीज़ के वनडे कप्तान शाई होप ने मंगलवार (12 अगस्त) को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में अपनी कप्तानी वाली पारी से सबका दिल जीत लिया। इस मैच में होप ने सिर्फ 83 गेंदों में अपना 18वां वनडे शतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 94 गेंदों पर 120 रन ठोके और टीम को मज़बूत स्कोर (294/6) तक पहुंचाया।
सबसे खास बात यह रही कि यह उनका बतौर वेस्टइंडीज़ कप्तान 5वां वनडे शतक था, जिसके साथ उन्होंने दिग्गज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। लारा ने अपने 17 साल लंबे वनडे करियर में 125 मैचों की कप्तानी करते हुए 5 शतक लगाए थे, जबकि होप ने यह मुकाम सिर्फ 38 मैचों में हासिल कर लिया।