जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने 367 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके पास ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ़ 34 रन पहले पारी घोषित कर दी। उनके इस फैसले पर कई लोग हैरान हुए।
मुल्डर ने अब बताया कि उन्होंने लारा से इस पारी के बाद थोड़ी बातचीत की थी। इस दौरान लारा ने ये भी कहा कि रिकॉर्ड तोड़े जाने के लिए होते हैं और उम्मीद जताई कि अगर मुल्डर फिर कभी ऐसी स्थिति में आएं, तो वो इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। मुल्डर ने सुपरस्पोर्ट पर कहा, "मैंने ब्रायन लारा से थोड़ी बातचीत की। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपनी विरासत खुद बना रहा हूं और मुझे इसके लिए (400 रनों के रिकॉर्ड के लिए) प्रयास करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड तो तोड़ने के लिए होते हैं और उनकी इच्छा है कि अगर मैं फिर कभी उस स्थिति में आऊं, तो मैं उनसे ज़्यादा रन बनाऊं।"
उन्होंने ये भी खुलासा किया कि साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच शुक्री कॉनराड ने भी इसी तरह की राय रखते हुए कहा कि दिग्गजों को ऐसे यादगार रिकॉर्ड अपने नाम रखने चाहिए। हालांकि, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल को लगता है कि मुल्डर शायद घबरा गए थे और उन्होंने उस मौके का फायदा न उठाकर गलती की जिसे उन्होंने जीवन में एक बार मिलने वाला मौका बताया था।