Joe Root Picks All-Time Greatest Batter: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने हाल ही में एक ‘दिस ऑर दैट’ चैलेंज में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्हें कई दिग्गज बल्लेबाज़ों के बीच चुनाव करना पड़ा। रूट ने अलग-अलग राउंड में बड़े नामों को चुना, लेकिन आखिर में उन्होंने भारत के एक महान बल्लेबाज़ को अपना सर्वकालिक पसंदीदा बताया।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और आधुनिक क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ों में शुमार जो रूट ने हाल ही में इंग्लैंड फैन ग्रुप (बार्मी आर्मी) के साथ ‘दिस ऑर दैट’ चैलेंज खेला। इस चैलेंज में उन्हें क्रिकेट इतिहास के कई दिग्गज खिलाड़ियों के बीच चुनाव करना था। शुरुआत में रूट ने स्टीव स्मिथ को चुना, फिर उसके बाद उन्होंने रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस जैसे बड़े नामों को प्राथमिकता दी।
हालांकि, जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा, रूट ने कैलिस को अलिस्टेयर कुक, कुमार संगकारा और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों से ऊपर रखा। लेकिन जब बात भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की आई तो उन्होंने बिना ज्यादा देर लगाए उन्हें अपना ऑल टाइम ग्रेट बता दिया।