Jacques kallis
20 साल के रियान पराग ने रचा इतिहास, एडम गिलक्रिस्ट- जैक कैलिस की अनोखे रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के रियान पराग (Riyan Parag) ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन से एक खास रिकॉर्ड बना दिया। बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए पराग ने 31 गेंदों में तीन चौकों और चार छ्क्कों की मदद से नाबाद 56 रनों की पारी खेली। इसके बाद फील्डिंग में विराट कोहली, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई औऱ हर्षल पटेल का कैच पकड़ा।
20 साल के पराग आईपीएल इतिहास के तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक आईपीएल मैच में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के साथ चार कैच भी पकड़े हैं। इससे पहले केकेआर के लिए खेलते हुए जैक कैलिस ने 2011 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ, वहीं एडम गिलक्रिस्ट ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 50 प्लस स्कोर के साथ-साथ चार कैच भी लपके थे।
Related Cricket News on Jacques kallis
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago