जो रूट ने 1 कैच पकड़कर ही रच डाला इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में तोड़ डाला जैक कैलिस का रिकॉर्ड
England vs Sri Lanka 3rd Test: sइंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट (Joe Root Test Catch) ने श्रीलंका के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट में फील्डिंग का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम
England vs Sri Lanka 3rd Test: sइंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट (Joe Root Test Catch) ने श्रीलंका के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट में फील्डिंग का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रूट ने तीसरे दिन के खेल के दौरान शानदार बल्लेबाजी कर रहे कामिंदु मेंडिस का कैच लपका।
कामिंदु की कैच के साथ ही रूट टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
Trending
रूट के अब टेस्ट क्रिकेट में 201 कैच हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में जैक कैलिस को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 200 कैच दर्ज हैं। 210 कैच के साथ राहुल द्रविड़ पहले और 205 के साथ महेला जयवर्धने दूसरे नंबर पर हैं।
हालांकि रूट इस मुकाबले में बल्लेबाजी में पहली पारी में 13 रन बनाए थे।
catches for @root66
He moves past Kallis into third place in the list of most Test catches by a fielder pic.twitter.com/N6ri0SVtdV— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) September 8, 2024गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने कप्तान ओली पोप के 154 रन और बेन डकेट की 86 रन की पारी के दम पर 325 रन बनाए। श्रीलंका के लिए पहली पारी में मिलन रत्नायके ने 3 विकेट, विश्वा फर्नांडो और लाहिरू कुमारा ने 2-2 विकेट और असिथा फर्नांडो ने 1 विकेट लिया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में श्रीलंका पहली पारी में 263 रन पर सिमट गई, जिससे इंग्लैंड को 62 रन की बढ़त मिली। जिसमें कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 69 रन, कामिंदु मेंडिस और पथुम निसांका ने 64-64 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में पहली पारी में ओली स्टोन और जोश हल ने 3-3 विकेट, क्रिस वोक्स ने 2 विकेट और शोएब बशीर ने 1 विकेट अपने खाते में डाले।