जो रूट ने 1 कैच पकड़कर ही रच डाला इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में तोड़ डाला जैक कैलिस का रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
England vs Sri Lanka 3rd Test: sइंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट (Joe Root Test Catch) ने श्रीलंका के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट में फील्डिंग का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रूट ने तीसरे दिन के खेल के दौरान शानदार बल्लेबाजी कर रहे कामिंदु मेंडिस का कैच लपका।
कामिंदु की कैच के साथ ही रूट टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
रूट के अब टेस्ट क्रिकेट में 201 कैच हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में जैक कैलिस को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 200 कैच दर्ज हैं। 210 कैच के साथ राहुल द्रविड़ पहले और 205 के साथ महेला जयवर्धने दूसरे नंबर पर हैं।