टूट जाएगा Jacques Kallis का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, Joe Root जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में धमाल मचाकर रचेंगे इतिहास
ENG vs ZIM एकमात्र टेस्ट में जो रूट (Joe Root) साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक कैलिस (Jacques Kallis) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं।

Joe Root Record: इंग्लैंड और जिम्बाब्बे (ENG vs ZIM One Off Test) के बीच गुरुवार, 22 मई से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट खेला जाना है जिसके दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक कैलिस (Jacques Kallis) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। आपको बता दें कि जो रूट को टेस्ट क्रिकेट में अपने 13 हजार रन पूरे के लिए सिर्फ 28 रनों की दरकार है। अगर वो ये 28 रन जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में बना लेते हैं तो वो ऐसा करते हुए जैक कैलिस का सबसे कम मैचों में 13 हजार टेस्ट रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लेंगे।
गौरतलब है कि जैक कैलिस ने 159 टेस्ट मैचों में ये कारनामा किया था। वहीं जो रूट 152 टेस्ट मैचों में अब तक 12,972 रन बना चुके हैं। कुल मिलाकर अगर वो अपने 13 हजार टेस्ट रन अपने टेस्ट करियर के 153वें मुकाबले में पूरे करते हैं तो ये वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम हो जाएगा।
ऐसा करने वाले बनेंगे पहले इंग्लिश खिलाड़ी
148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड को कोई भी क्रिकेटर 13,000 रन पूरे नहीं कर पाया। हालांकि अब जो रूट के पास ये मुकाम हासिल करने का बड़ा मौका है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी जो रूट ही हैं जिन्होंने अब तक अपने देश के लिए 152 टेस्ट की 278 पारियों में 36 सेंचुरी और 65 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 12,972 रन बनाए हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ नॉटिंघम में होने वाले एकमात्र टेस्ट में जो रूट को 28 रन बनाने होंगे जिसके बाद वो दुनिया के ऐसे पांचवें और पहले इंग्लिश खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया होगा।
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है जिन्होंने 200 मैचों की 329 पारियों में 51 शतक और 68 अर्धशतक ठोकते हुए 15,921 रन बनाए।
जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
Also Read: LIVE Cricket Score
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, जोश टंग, सैम कुक, शोएब बशीर।