Joe root record
Joe Root ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 23 रन बनाकर भी तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
Joe Root Record: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला गया था जहां रविवार, 1 दिसंबर को इंग्लैंड ने 8 विकेट से ये मुकाबला जीतकर अपने नाम किया। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने अपनी टीम की दूसरी पारी में 15 बॉल पर 3 चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 23 रन बनाए और इतना करने महज़ से उन्होंने अब सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी पारी में महज़ 23 रन बनाने के साथ ही अब जो रूट टेस्ट इंटरनेशनल की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वो चौथी इनिंग में बैटिंग करते हुए अब तक 1630 रन जड़ चुके हैं और उन्होंने इस मामले में महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा है। सचिन के नाम टेस्ट की चौथी पारी में 1625 रन दर्ज हैं।