Advertisement

Joe Root ने रचा इतिहास, हेडिंग्ले टेस्ट में धमाल मचाकर सुनील गावस्कर और शिवनारायण चन्द्रपॉल के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Joe Root Record: जो रूट ने हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर और शिवनारायण चन्द्रपॉल के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Advertisement
Joe Root ने रचा इतिहास, हेडिंग्ले टेस्ट में धमाल मचाकर सुनील गावस्कर और शिवनारायण चन्द्रपॉल के रिकॉर
Joe Root ने रचा इतिहास, हेडिंग्ले टेस्ट में धमाल मचाकर सुनील गावस्कर और शिवनारायण चन्द्रपॉल के रिकॉर (Joe Root)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 25, 2025 • 01:39 PM

Joe Root Record: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) ने बीते मंगलावर, 24 जून को हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और शिवनारायण चन्द्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 25, 2025 • 01:39 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की चौथी इनिंग में 84 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से नाबाद 53 रन ठोके। इसी अर्धशतक के दम पर उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की।

दरअसल, जो रूट अब टेस्ट इंटरनेशनल में चौथी इनिंग के दौरान बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक ठोकने की खास रिकॉर्ड लिस्ट में सुनील गावस्कर की बराबरी करते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इन दोनों ही दिग्गजों ने 12-12 बार ये कारनामा किया है। बता दें कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में शिवनारायण चन्द्रपॉल, क्रिस गेल और ग्रीम स्मिथ 13-13 अर्धशतकों के साथ सयुंक्त रूप से पहले पायदान पर मौजूद हैं।

इसके अलावा जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 66वां अर्धशतक पूरा किया है जिसके बाद वो टेस्ट इंटरनेशनल में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शिवनारायण चन्द्रपॉल की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होने 329 टेस्ट पारियों में 68 अर्धशतक ठोके।

ऐसा रहा मैच का हाल

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथी इनिंग में 371 रन बनाने का टारगेट दिया था जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने 82 ओवर में लक्ष्य हासिल करके पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में भारत ने अपनी दोनों इनिंग में 471 रन और 364 रन बनाए। वहीं इग्लैंड ने 465 रन और 373/5 रन जड़े।

Advertisement
Advertisement