Joe Root Record: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) ने बीते मंगलावर, 24 जून को हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और शिवनारायण चन्द्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की चौथी इनिंग में 84 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से नाबाद 53 रन ठोके। इसी अर्धशतक के दम पर उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की।
दरअसल, जो रूट अब टेस्ट इंटरनेशनल में चौथी इनिंग के दौरान बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक ठोकने की खास रिकॉर्ड लिस्ट में सुनील गावस्कर की बराबरी करते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इन दोनों ही दिग्गजों ने 12-12 बार ये कारनामा किया है। बता दें कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में शिवनारायण चन्द्रपॉल, क्रिस गेल और ग्रीम स्मिथ 13-13 अर्धशतकों के साथ सयुंक्त रूप से पहले पायदान पर मौजूद हैं।
Most 50+ scores in 4th innings of Test
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 24, 2025
13 - Shivnarine Chanderpaul
13 - Chris Gayle
13 - Graeme Smith
12* - Joe root
12 - Sunil Gavaskar pic.twitter.com/s741Z0Ryqh