Joe Root ने रचा इतिहास, हेडिंग्ले टेस्ट में धमाल मचाकर सुनील गावस्कर और शिवनारायण चन्द्रपॉल के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
Joe Root Record: जो रूट ने हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर और शिवनारायण चन्द्रपॉल के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Joe Root Record: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) ने बीते मंगलावर, 24 जून को हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और शिवनारायण चन्द्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की चौथी इनिंग में 84 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से नाबाद 53 रन ठोके। इसी अर्धशतक के दम पर उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की।
दरअसल, जो रूट अब टेस्ट इंटरनेशनल में चौथी इनिंग के दौरान बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक ठोकने की खास रिकॉर्ड लिस्ट में सुनील गावस्कर की बराबरी करते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इन दोनों ही दिग्गजों ने 12-12 बार ये कारनामा किया है। बता दें कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में शिवनारायण चन्द्रपॉल, क्रिस गेल और ग्रीम स्मिथ 13-13 अर्धशतकों के साथ सयुंक्त रूप से पहले पायदान पर मौजूद हैं।
Most 50+ scores in 4th innings of Test
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 24, 2025
13 - Shivnarine Chanderpaul
13 - Chris Gayle
13 - Graeme Smith
12* - Joe root
12 - Sunil Gavaskar pic.twitter.com/s741Z0Ryqh
इसके अलावा जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 66वां अर्धशतक पूरा किया है जिसके बाद वो टेस्ट इंटरनेशनल में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शिवनारायण चन्द्रपॉल की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होने 329 टेस्ट पारियों में 68 अर्धशतक ठोके।
Most Test fifties
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 24, 2025
68 - Sachin Tendulkar (329 Inns)
66* - Joe Root (281 Inns)
66 - Shivnarine Chanderpaul (280 Inns)
63 - Allan Border (265 Inns)
63 - Rahul Dravid (286 Inns)
62 - Ricky Ponting (287 Inns) pic.twitter.com/Xw6K39gUkG
ऐसा रहा मैच का हाल
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथी इनिंग में 371 रन बनाने का टारगेट दिया था जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने 82 ओवर में लक्ष्य हासिल करके पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में भारत ने अपनी दोनों इनिंग में 471 रन और 364 रन बनाए। वहीं इग्लैंड ने 465 रन और 373/5 रन जड़े।