Bumrah 15 Dismissals Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों वह बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं। बुमराह ने इस मैच में पहली पारी में ना सिर्फ 5 विकेट झटके, बल्कि जो रूट को रिकॉर्ड 15वीं बार आउट करके एक गजब रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार, 11 जुलाई को जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की कमर ही तोड़ दी। टीम इंडिया के इस स्टार पेसर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके और पारी में अपना जलवा बिखेरा। सबसे खास पल वह था जब उन्होंने इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ जो रूट को क्लीन बोल्ड किया और भारत की वापसी कराई।
बुमराह ने इस मैच में क्रिस वोक्स (0), जो रूट (104), बेन स्टोक्स (44), हैरी ब्रूक (11) और जोफ्रा आर्चर (4) को आउट किया। रूट के विकेट के साथ ही बुमराह अब इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें सबसे ज़्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को पीछे छोड़ते हुए जो रूट को कुल 15वीं बार आउट किया है।