Bumrah vs root
Advertisement
WATCH: बुमराह ने डाली गज़ब की यॉर्कर, उखड़ गई ओली पोप की स्टंप्स
By
Shubham Yadav
February 03, 2024 • 14:02 PM View: 902
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी घातक गेंदबाजी से फैंस का दिल खुश कर दिया। बुमराह ने मैजिकल स्पेल डालते हुए पहले तो इंग्लैंड के भरोसेमंद खिलाड़ी जो रूट को आउट किया और उसके बाद पहले टेस्ट के शतकवीर ओली पोप को ऐसी जादूई यॉर्कर डाली जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था।
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 196 रनों की यादगार पारी खेलने वाले ओली पोप इस मैच में भी अच्छे दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो एक बार फिर से बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 28वें ओवर की पांचवीं गेंद ऐसी डाली कि पोप के होश उड़ गए। बुमराह की ये गेंद रॉकेट की तरह बिल्कुल स्टंप्स की जड़ में जाकर गिरी और पोप की स्टंप्स उखड़ गई।
Advertisement
Related Cricket News on Bumrah vs root
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement