WATCH: बुमराह ने डाली गज़ब की यॉर्कर, उखड़ गई ओली पोप की स्टंप्स
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ओली पोप को ऐसी गेंद पर आउट किया जिस पर शायद दुनिया का कोई भी बल्लेबाज घुटने टेक देता।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी घातक गेंदबाजी से फैंस का दिल खुश कर दिया। बुमराह ने मैजिकल स्पेल डालते हुए पहले तो इंग्लैंड के भरोसेमंद खिलाड़ी जो रूट को आउट किया और उसके बाद पहले टेस्ट के शतकवीर ओली पोप को ऐसी जादूई यॉर्कर डाली जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था।
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 196 रनों की यादगार पारी खेलने वाले ओली पोप इस मैच में भी अच्छे दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो एक बार फिर से बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 28वें ओवर की पांचवीं गेंद ऐसी डाली कि पोप के होश उड़ गए। बुमराह की ये गेंद रॉकेट की तरह बिल्कुल स्टंप्स की जड़ में जाकर गिरी और पोप की स्टंप्स उखड़ गई।
Trending
इस तरह से क्लीन बोल्ड होने के बाद पोप को यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर उनके साथ हुआ क्या? वहीं, भारतीय टीम का जश्न देखने लायक था। बुमराह की इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं। फिलहाल इंग्लैंड की उम्मीदें कप्तान बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो पर टिकी हुई हैं और अगर भारत ने इन दोनों को भी जल्दी आउट कर दिया तो भारत इस टेस्ट में अपनी पकड़ मज़बूत कर लेगा।
What a ball from Bumrah to get Pope .
— YATHARTH BAJPAI (@yatharth_gaming) February 3, 2024
Goat for A Reason pic.twitter.com/IYFgYH0FU2
Also Read: Live Score
इस टेस्ट की बात करें तो 22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दोहरा शतक जड़कर भारत को इस टेस्ट में इंग्लैंड से आगे कर दिया। यशस्वी ने 290 गेंदों पर 209 रन जड़ते हुए कई खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। ये यशस्वी की पारी का ही असर था कि भारत 396 तक पहुंचने में सफल रहा क्योंकि अगर यशस्वी की ये पारी ना होती तो शायद भारत 300 तक भी ना पहुंत पाता क्योंकि उनके अलावा कोई और बल्लेबाज अर्द्धशतक भी नहीं लगा पाया।