Joe Root Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Series) खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला (ENG vs IND 2nd Test) बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बैटर जो रूट (Joe Root) भारत के खिलाफ अपनी बैटिंग से धमाल मचाकर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, जो रूट के पास एजबेस्टन के मैदान पर भारत के सामने शतक जड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में स्टीव स्मिथ को पछाड़ने का सुनहरा मौका है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड का ये दिग्गज बैटर अगर बर्मिंघम के मैदान पर भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेलता है तो वो टेस्ट इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने की रिकॉर्ड लिस्ट में स्टीव स्मिथ को पछाड़ते हुए उनसे आगे निकल जाएंगे। फिलहाल इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम टेस्ट क्रिकेट में 36-36 सेंचुरी दर्ज हैं।