Joe Root Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (ENG vs IND 1st Test) लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) ने इतिहास रचते हुए महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और एलिस्टर कुक (Alastair Cook) के एक बड़े टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। गौरतलब है कि उन्होंने ये कारनामा अपनी बैटिंग से नहीं, बल्कि फील्डिंग से करके दिखाया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन जो रूट ने भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में जोश टंग की गेंद पर शार्दुल ठाकुर का कैच पकड़ा और इससे पहले उन्होंने भारत की पहली इनिंग के दौरान ब्रायडन कार्स की गेंद पर केएल राहुल का कैच पकड़ते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसी के साथ अब जो रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 154 टेस्ट की 293 इनिंग में 210 कैच पकड़ते हुए ये कारनामा किया है। बता करें अगर राहुल द्रविड़ की तो उन्होंने अपने करियर में 164 मैचों की 301 पारियों में 210 कैच पकड़े।