Advertisement

Joe Root ने रचा इतिहास, महान Rahul Dravid और Alastair Cook के सबसे बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Joe Root Record: जो रूट (Joe Root) ने इतिहास रचते हुए महान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और एलिस्टर कुक (Alastair Cook) के एक बड़े टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Advertisement
Joe Root ने रचा इतिहास, महान Rahul Dravid और Alastair Cook के सबसे बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
Joe Root ने रचा इतिहास, महान Rahul Dravid और Alastair Cook के सबसे बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी (Joe Root)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 24, 2025 • 12:02 PM

Joe Root Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (ENG vs IND 1st Test) लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) ने इतिहास रचते हुए महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और एलिस्टर कुक (Alastair Cook) के एक बड़े टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। गौरतलब है कि उन्होंने ये कारनामा अपनी बैटिंग से नहीं, बल्कि फील्डिंग से करके दिखाया है।  

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 24, 2025 • 12:02 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन जो रूट ने भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में जोश टंग की गेंद पर शार्दुल ठाकुर का कैच पकड़ा और इससे पहले उन्होंने भारत की पहली इनिंग के दौरान ब्रायडन कार्स की गेंद पर केएल राहुल का कैच पकड़ते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसी के साथ अब जो रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 154 टेस्ट की 293 इनिंग में 210 कैच पकड़ते हुए ये कारनामा किया है। बता करें अगर राहुल द्रविड़ की तो उन्होंने अपने करियर में 164 मैचों की 301 पारियों में 210 कैच पकड़े।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी

जो रूट - 154 मैचों की 293 पारियों में 210 कैच

राहुल द्रविड़ - 164 मैचों की 4301 पारियों में 210 कैच

महेला जयवर्धने - 149 मैचों की 270 पारियों में 205 कैच

स्टीव स्मिथ - 117 मैचों की 223 पारियों में 200 कैच

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि जो रूट भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में एलिस्टर कुक के सर्वाधिक कैच पकड़ने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर चुके हैं। जो रूट ने 31 टेस्ट की 57 इनिंग में 38 कैच पकड़कर ये कारनामा किया। वहीं बात करें अगर एलिस्टर कुक की तो उन्होंने 30 मैचों की 57 इनिंग में 38 कैच पकड़े थे। 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच

एलिस्टर कुक - 30 मैचों की 57 पारियों में 38 कैच

जो रूट - 31 मैचों की 57 पारियों में 38 कैच

सुनील गावस्कर - 38 मैचों की 65 पारियों में 35 कैच

ऐसा रहा है हेडिंग्ले टेस्ट मैच का हाल

हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में 364 रन बनाए और इंग्लैंड ने 6 ओवर खेलकर बिना किसी नुकसान के 21 रन जोड़े।

Also Read: LIVE Cricket Score

इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली इनिंग में 471 रन और इंग्लैंड ने 465 रन ठोके थे। कुल मिलाकर हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए 371 रनों का लक्ष्य हासिल करना है और टीम इंडिया को 10 विकेट चटकाने हैं।

Advertisement
Advertisement