Joe Root can break sachin tendulkar test record: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस समय बल्ले से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके फॉर्म के चलते भारतीय फैंस को ये डर सता रहा है कि कहीं वो महान सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड को ना तोड़ दें। जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच की पहली पारी में रूट बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे औऱ 44 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन अपनी पारी के दौरान 28वां रन बनाते ही उन्होंने इतिहास रच दिया।
रूट टेस्ट क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले इतिहास के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। रूट ने लॉर्ड्स में मैच के पहले दिन 80वें ओवर में जिम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ विक्ट्री न्याची की गेंद पर एक रन लेकर अपना 28वां रन पूरा किया और ये खास उपलब्धि हासिल की। रूट ने न केवल सक्रिय टेस्ट क्रिकेटरों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया, बल्कि सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रनों को पीछे छोड़ने की ओर भी अपना एक कदम बढ़ा दिया।
महान भारतीय बल्लेबाज तेंदुलकर ने 2013 में संन्यास लिया था और 24 साल के करियर में उन्होंने 115,921 रन बनाए। रूट अब उस महान रिकॉर्ड से सिर्फ़ 2,915 रन पीछे हैं, लेकिन उनके मौजूदा फॉर्म ने इस बात पर चर्चा शुरू कर दी है कि क्या वो तेंदुलकर को पीछे छोड़कर टेस्ट इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को देखकर लगता है कि रूट का ये रिकॉर्ड बनाने का सपना सच हो सकता है।