Joe Root Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) भारत के खिलाफ शुक्रवार, 20 जून से हेडिंग्ले में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में इतिहास रचते हुए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का एक महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। गौरतलब है कि ये कारनामा करने के लिए जो रूट को अपनी बैटिंग या बॉलिंग से कुछ कमाल करने की जरूरत नहीं है।
जी हां, ऐसा ही है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जो रूट जितने शानदार बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ हैं उतने ही काबिल फील्डर भी और अब हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान जो रूट के पास टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का महारिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।
बता दें कि फिलहाल ये रिकॉर्ड भारत के पूर्व और महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 164 मैच की 301 पारियों में 210 कैच पकड़े। हालांकि अब जो रूट अगर हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान सिर्फ 3 कैच पकड़ते हैं तो वो इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में राहुल द्रविड़ को पछाड़ते हुए अपने 211 कैच पूरे कर लेंगे जिसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जो रूट के नाम दर्ज हो जाएगा। गौरतलब है कि जो रूट ने अब तक 153 टेस्ट की 291 पारियों में 208 कैच पकड़े हैं।