Joe Root Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025 (Ashes 2025) का दूसरा मुकाबला (AUS vs ENG 2nd Test) ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जो कि एक पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) यानी डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) ने अपनी पहली इनिंग में नाबाद शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस डे-नाइट टेस्ट में जो रूट ने इंग्लैंड के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी की और अपनी पहली इनिंग में 206 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्का जड़कर नाबाद 138 रन जोड़े। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज़ जो रूट को आउट नहीं कर सका। इसी के साथ अब जो रूट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी डे-नाइट टेस्ट में सबसे बड़ी निजी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने ये कारनामा करते हुए पाकिस्तानी के पूर्व खिलाड़ी असद शेख का 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 137 रनों की पारी खेली थी। बता दें कि असद की ये कमाल की पारी भी गाबा में ही देखने को मिली थी।