Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI vs SA: कागिसो रबाडा ने 3 विकेट झटककर रचा इतिहास, तोड़ डाला जैक कैलिस का महारिकॉर्ड 

West Indies vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी मे खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रबाडा

Advertisement
कागिसो रबाडा ने 3 विकेट झटककर रचा इतिहास, तोड़ डाला जैक कैलिस का महारिकॉर्ड 
कागिसो रबाडा ने 3 विकेट झटककर रचा इतिहास, तोड़ डाला जैक कैलिस का महारिकॉर्ड  (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 11, 2024 • 11:19 AM

West Indies vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी मे खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रबाडा  18 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट हासिल किए औऱ केवम हॉज, गुडाकेश मोती और केमार रोच को अपना शिकार बनाया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 11, 2024 • 11:19 AM

बतौर साउथ अफ्रीकी वह सबसे ज्यादा विकेट लने के मामले में दिग्गज जैक कैलिस को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। रबाडा के अब 63 टेस्ट की 113 पारियों में 294 विकेट हो गए हैं। वहीं कैलिस के नाम 166 मैच की 272 पारियों में 292 विकेट हासिल किए थे। 

Trending

इस लिस्ट में अब उनसे आगे डेल स्टेन. शॉन पोलाक, म्खाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड और मोर्ने मोर्केल ही हैं। 

साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन के अंत तक बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम पर 154 रन की पढ़त बना ली है। ओपनिंग बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी (14) औऱ एडेन मार्करम (9) नाबाद पवेलियन लौटे।

चौथे दिन वेस्टइंडीज 4 विकेट के नुकसान पर 145 रन से आगे खेलने उतरी थी, लेकिन 233 रन के कुल स्कोर तक ही पहुंच सकी। जिसके चलते साउथ अफ्रीका को 124 रन की विशाल बढ़त हासिल हुई।  डेब्यू मैच खेल रहे कीसी कार्टी ने  43 रन, जोसन होल्डर ने 61 गेंदों में 36 रन बनाए। वहीं जोमेल वार्रिकन (नाबाद), मिकाइल लुईस और कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 35-35 रन की पारी खेली। 

साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में केशव महाराज ने 4 विकेट, कागिसो रबाजा ने 3 विकेट, लुंगी एंगिडी और एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

साउथ अफ्रीकी टीम तीसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 344 रन से आगे खेलने उतरी थी औऱ पहली पारी में 357 रन पर सिमट गई।

Advertisement

Advertisement