कागिसो रबाडा ने 3 विकेट झटककर रचा इतिहास, तोड़ डाला जैक कैलिस का महारिकॉर्ड (Image Source: AFP)
West Indies vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी मे खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रबाडा 18 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट हासिल किए औऱ केवम हॉज, गुडाकेश मोती और केमार रोच को अपना शिकार बनाया।
बतौर साउथ अफ्रीकी वह सबसे ज्यादा विकेट लने के मामले में दिग्गज जैक कैलिस को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। रबाडा के अब 63 टेस्ट की 113 पारियों में 294 विकेट हो गए हैं। वहीं कैलिस के नाम 166 मैच की 272 पारियों में 292 विकेट हासिल किए थे।
इस लिस्ट में अब उनसे आगे डेल स्टेन. शॉन पोलाक, म्खाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड और मोर्ने मोर्केल ही हैं।