रियान रिकेल्टन ने PAK के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे ओपनिंग बल्लेबाज बने
South Africa vs Pakistan 2nd Test: साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton Double Century) ने पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। साउथ...
South Africa vs Pakistan 2nd Test: साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton Double Century) ने पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के लिए पहली बार इस फॉर्मेट में ओपनिंग कर रहे रिकेल्टन के करियर का यह पहला दोहरा शतक है।
जैक कैलिस को पीछे छोड़ा
Trending
रिकेल्टन ने 266 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया, इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने के मामले में जैक कैलिस को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ गए हैं। कैलिस ने 2010 में भारत के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर 267 गेंदों में शतक लगाया था।
Fastest Test 200s for South Africa (by balls faced)
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) January 4, 2025
211 - Herschelle Gibbs vs PAK, Cape Town, 2003
238 - Graeme Smith vs BAN, Chittagong, 2008
251 - Gary Kirsten vs ZIM, Harare, 2001
266 - Ryan Rickelton vs PAK, Cape Town, 2025
267 - Jacques Kallis vs India, Centurion, 2010
ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज
रिकेल्टन टेस्ट क्रिकेट मे पहली बार ओपनिंद करते हुए दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ब्रेंडन कुरुप्पु, ग्रीम स्मिथ और डेवोन कॉनवे ने ही यह कारनामा किया था।
Double tons while opening for the first time in Tests
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) January 4, 2025
204* - Ryan Rickelton (SA) vs PAK, Newlands, 2025
201* - Brendon Kuruppu (SL) vs NZ, Colombo CCC, 1987
200 - Graeme Smith (SA) vs BAN, East London, 2002
200 - Devon Conway (NZ) vs ENG, Lord’s, 2021
ऐसा करने वाले चौथे साउथ अफ्रीकी
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रिकेल्टन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीका के चौथे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले एबी डी विलियर्स ने नाबाद 278 रन, ग्रीम स्मिथ ने 234 रन और हर्शल गिब्स ने 228 रन की पारी खेली है।