Kagiso Rabada Record: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada WTC Final) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के दूसरे दिन अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। कगिसो रबाडा ने बीते गुरुवार, 12 जून को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में 11 ओवर में 44 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए जिसके साथ ही उन्होंने महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में अब तक उस्मान ख्वाजा (23 बॉल पर 6 रन), कैमरून ग्रीन (2 बॉल पर 0 रन), और एलेक्स कैरी (50 बॉल पर 43 रन) का विकेट चटकाया है जिसके बाद वो साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में जैक्स कैलिस को पछाड़ते हुए पांचवें नंबर के गेंदबाज़ बन गए हैं।
इस 30 वर्षीय गेंदबाज़ ने अपने देश के लिए 242 मैचों की 299 इनिंग में 574 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। वहीं जैक्स कैलिस जिन्हें उन्होंने पीछे छोड़ा, उनके नाम 513 मैचों की 568 पारियों में 572 विकेट दर्ज हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर शॉन पोलॉक का नाम दर्ज है जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 414 मैचों की 504 पारियों में 823 विकेट झटके।
Yesterday, Kagiso Rabada surpassed Allan Donald in Tests, and today he surpassed Jacques Kallis in international cricket.
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 12, 2025
Most international wickets for SA
823 – Shaun Pollock (504 Inns)
697 – Dale Steyn (340 Inns)
661 – Makhaya Ntini (370 Inns)
602 – Allan Donald (291 Inns)… pic.twitter.com/vbA5s65Kk2