Joe Root Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) अपने बैट से धमाल मचाकर एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) जैसे महान खिलाड़ियों को पछाड़कर इतिहास रच सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वो 156 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव रखते हैं जिसमें उन्होंने अपने देश के लिए 37 सेंचुरी और 66 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 13,259 रन बनाए।
गौरतलब है कि जो रूट मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के खिलाफ अगर दो पारियों में 120 रन बनाने में कामियाब होते हैं तो वो टेस्ट इंटरनेशनल में अपने 13,379 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करते हुए राहुल द्रविड़ (13288 रन), जैक्स कैलिस (12289 रन) और रिकी पोंटिंग (12378 रन) जैसे महान खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे। बता दें कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं जिन्होंने 200 टेस्ट में 15,921 रन बनाए।