Shai Hope ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर-एमएस धोनी की भी बराबरी की (Image Source: AFP)
New Zealand vs West Indies 2nd ODI: वेस्टइंडीज के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) ने बुधवार (19 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर के मैकलीन पार्क में दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। होप ने 69 गेंदों में 157.97 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 109 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के जड़े। होप के वनडे करियर का यह 19वां शतक है औऱ इस पारी के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
होप वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 142 पारी में यह मुकाम हासिल कर ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा। लारा ने इसके लिए 155 पारियां खेली थी और 141 पारी के साथ विवियन रिचर्ड्स पहले नंबर पर हैं।